निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व
एलाइंस एअर ने अपनी जयपुर से दिल्ली जाने वाली उड़ान को विलम्ब कर 4 लोगों की जान बचाई
"एलाइंस एअर ने दान किए गए अंगों को दिल्ली ले जाने के लिए जयपुर में उड़ान 30 मिनट तक विलंबित की"
राष्ट्र सर्वोपरि की सेवा के अपने मिशन के लिए प्रतिबद्ध, एयर इंडिया लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली एक सहायक कंपनी एलाइंस एअर ने 28 नवंबर 2020 को अपनी जयपुर-दिल्ली उड़ान 9I 644 को जयपुर में 30 मिनट विलम्ब कर एक 49 वर्षीय महिला द्वारा दान किए गए अंगों के आने का इंतजार किया, जिन्हें डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की एक टीम के साथ दिल्ली पहुंचाया जाना था। दान किए गए अंगों में 2 फेफड़े, 1 लीवर और 1 किडनी शामिल थे और 4 लोगों की जान बचाने हेतु इन अंगों की दिल्ली में तत्काल आवश्यकता थी। इस मानवीय कार्य के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय, राज्य अंग और ऊतक प्रत्यारोपण संगठन (एसओटीटीओ), एयर इंडिया, एलाइंस एअर, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और जयपुर हवाई अड्डा अधिकारियों के संयुक्त प्रयासों से 4 लोगों की जान बचाने में सहायता मिली। जब विमान में सवार यात्रियों को उड़ान में विलम्ब का कारण पता चला तो वे भी धैर्यपूर्वक अंगों के हवाई अड्डे पर पहुंचने का इंतजार करने लगे। एयरलाइन ने सभी यात्रियों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
एलाइंस एअर के पूरे नेटवर्क में सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध
प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करने के लिए 1 अक्तूबर 2019 से एलाइंस एअर के पूरे नेटवर्क में सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने के लिए प्रेस विज्ञप्ति/फ्लायर्स/सोशल मीडिया अभियान चलाया गया। हमारे माननीय प्रधान मंत्री के सपने और दृष्टि के अनुरूप एकल उपयोग प्लास्टिक मुक्त बनने के लिए संचार प्रयासों का नेतृत्व करना। सोशल मीडिया पर पर्यावरण के अनुकूल उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए नवीन विचारों को प्रोत्साहित करने के लिए अभियान चलाया गया।
सीड बॉल कार्यशाला
वनों की कटाई एवं जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग सहित इसके हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए एलाइंस भवन में एक कार्यशाला आयोजित की गई जहां समाधान के रूप में सीडबॉल अवधारणा पेश की गई। संकल्पना: एक बीज को पोषक तत्वों के साथ मिश्रित चारकोल धूल की एक गेंद के अंदर रखा जाता है जो बारिश आने और बीज बढ़ने तक जानवरों और अत्यधिक तापमान के खिलाफ बीज की रक्षा करता है। एलाइंस एअर के कर्मचारियों ने कार्यशाला के दौरान गैर सरकारी संगठन से सीडबॉल बनाने की विधि सीखी और एनसीआर में लगाए जाने वाले 1 लाख सीडबॉल बनाने में अपना योगदान दिया। एलाइंस एअर के कर्मचारियों ने सीडबॉल किट भी ली। अपने घरों में अधिक सीडबॉल उगाने के लिए और वनों की कटाई के समाधान के रूप में सीडबॉल के बारे में प्रचार-प्रसार करने का संकल्प लिया। सोशल मीडिया पर फ़्लायर्स और उसी के बारे में प्रेस विज्ञप्ति मीडिया में भी प्रसारित की गई।
एलाइंस एअर की 'ड्रीम फ्लाइट'
एलाइंस एअर ने विशेष जरूरतमंद बच्चों के लिए आकाश में उड़ान भरने के उनके सपने को हकीकत में बदलकर उनके चेहरों पर मुस्कान ला दी और यह ड्रीम फ्लाइट इन बच्चों के लिए यादगार राइड रही। 40 मिनट की इस उड़ान के साथ एलाइंस एअर ने 41 जूनियर यात्रियों के सपने को साकार कर दिया। यह एलाइंस एअर, उड़ीसा सरकार, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण और एनजीओ स्वाभिमान द्वारा किया गया संयुक्त प्रयास था। दिनांक 22 जनवरी, 2020 को भुवनेश्वर, उड़ीसा में खुशियों, उमंगों व मुस्कराहट की इस विशेष जॉय राइड में विशेष बच्चों ने उड़ान भरी।